साहू समाज के माँ धर्मशाला भूमि पूजन समारोह संपन्न, मंत्री शिव डहरिया रहे मौजूद

Must Read

Maa Dharamshala Bhoomi Poojan ceremony of Sahu Samaj completed

सूरजपुर। प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री शिव डहरिया के मुख्य आतिथ्य में साहू समाज के जिला स्तरीय धर्मशाला का भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने किया। स्वागत भाषण प्रदेश सरकार के अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण सलाहकार परिषद के सदस्य गैबी नाथ साहू एवं ओबीसी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेंद्र साहू ने अतिथियों का स्वागत किया। सभी अतिथियों को शाल, श्रीफल, मोमेंटो एवं महामाला से भी स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री शिव डहरिया ने साहू समाज के गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा प्रदेश सरकार सर्व समाज के विकास के लिए कटिबद्ध है, और उदारता से सहयोग दे रही है। उन्होंने साहू समाज के धर्मशाला के बाउंड्री वाल, किचन शेड, शौचालय एवं पानी की व्यवस्था के लिए पचास लाख की राशि तत्काल स्वीकृति किया। साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने समाज को एकजुट और विकास करने के लिए आह्वान किया तथा आज प्रदेश की सरकार सभी समाज को भूमि व राशी देकर मंगल भवन बनवा रही है, हमारा समाज इसी तरह संगठित रहा तो आने वाले समय पर निश्चित रूप से बनने वाली सरकार में हमारे जिले की साहू समाज की भागीदारी रहेगी।

विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के शिक्षा मंत्री माननीय डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, तेलघानी बोर्ड (राज्यमंत्री दर्जा) के अध्यक्ष संदीप साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, उर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य मोहम्मद इस्माइल खान, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष शीलू साहू की गरिमामय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामानुजनगर मनोज साहू ने किया इस अवसर पर साहूसमाज जिला अध्यक्ष जोखन लाल साहू, महामंत्री अशोक साहू, अखिल भारतीय तैलिक महासभा युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवं नगर पंचायत प्रेमनगर उपाध्यक्ष आलोक साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष भटगांव वीरेंद्र साहू, कार्यकारी अध्यक्ष रामलल्लू साहू, उपाध्यक्ष प्रदीप साहू उपाध्यक्ष किरण साहू ,अशोक साहू, जिला साहू संघ के संरक्षक मार्तंड साहू, रामविलास साहू, बलरामपुर के जिला अध्यक्ष रामसेवक गुप्ता, सरगुजा के जिलाध्यक्ष केके गुप्ता, संभागीय अध्यक्ष बनारसी लाल गुप्ता, तहसील अध्यक्ष रामानुजनगर ब्रिजा राम साहू, प्रेमनगर जयराम साहू, सूरजपुर अशोक साहू, भैयाथान मणि प्रताप साहू, ओड़गी के अजय गुप्ता, प्रतापपुर रामप्रवेश गुप्ता युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सौरभ साहू सूरजपुर के नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू लालजी साहू, संतोष साहू, बंसीलाल साहू, महेंद्र साहू, रमेश साहू, राम प्राण साहू, परसराम साहू, चंद्र प्रताप साहू राम शिरोमणि साहू ,शिवकुमार साहू, देव मुनिया साहू,प्रमिला साहू, मनीष दीपक साहू रामा शंकर साहू, गंगा साहू, रमेश साहू युवा प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष प्रेमनगर, संतोष साहू आदि सैकड़ों की संख्या में साहू समाज के पदाधिकारी कार्यकर्ता और महिलाएं उपस्थित थी।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This