58 प्रतिशत आरक्षण में किस वर्ग के लोगों को कितना प्रतिशत आरक्षण मिलेगा? पढ़े पूरी खबर

Must Read

58 प्रतिशत आरक्षण में किस वर्ग के लोगों को कितना प्रतिशत आरक्षण मिलेगा? पढ़े पूरी खबर

छत्तीसगढ़ सरकार को सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में 58% आरक्षण लागू करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने इस आरक्षण पर लगी रोक हटा दी है। साथ ही भर्ती और प्रमोशन प्रक्रिया भी तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए हैं। यानी अब प्रदेश में 58 प्रतिशत आरक्षण के अनुसार ही भर्ती प्रक्रिया होगी। लेकिन क्या आपको पता है कि 58 प्रतिशत आरक्षण में किस वर्ग के लोगों को कितना प्रतिशत आरक्षण मिलेगा?

58 प्रतिशत आरक्षण को लेकर जारी अधिसूचना के अनुसार अनुसूचित जनजाति को 20 की जगह 32 फीसदी, अनुसूचित जाति को 16 की जगह 12 फीसदी और ओबीसी को 14 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इससे आरक्षण का दायरा संविधान द्वारा निर्धारित 50 फीसदी से ज्यादा हो गया।

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This