बीच राह में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को देख संसदीय सचिव ने दिखाई संवेदनशीलता

Must Read

बीच राह में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को देख संसदीय सचिव ने  दिखाई संवेदनशीलता

सूरजपुर- भटगांव विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को देख दिखाई संवेदनषीलता उसे पहुंचाया अस्पताल। संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र भटगांव अन्तर्गत ग्राम छतरंग गये थे। छतरंग से वापसी के दौरान उन्होंने बांक घाट के नीचे सड़क के बीच गंभीर रूप से घायल अवस्था पड़े व्यक्ति को एंबुलेस की मदद से अस्पताल भेजवाया। विदित हो कि ससंदीय सचिव  राजवाड़े कल ग्राम छतरंग में वैवाहिक कार्यक्रम से घर वापस आ रहे थे, उसी दौरान बांक घाट के नीचे ग्राम भंवारखोह निवासी अवधेश आत्मज मानसाय उम्र 38 वर्ष चैथी के कार्यक्रम से वापस आ रहा था। उसी दौरान अवधेश का वाहन रात्रि लगभग 10-11 बजे पेड़ से टकरा जाने से गंभीर रुप से आहत होकर सड़क के बीच पड़ा हुआ था। जिसके सर एवं पैर में गंभीर चोट लगा था। जिसे संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजकर डॉक्टरों को मरीज के बेहतर ईलाज हेतु निर्देशित किया गया। उक्त मरीज को रात्रि प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर किया गया है।

Latest News

श्रीमती प्रीति स्वर्णकार बनी राष्ट्रीय स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन से छत्तीसगढ़ राज्य की महिला प्रदेश अध्यक्ष

स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन ने अपना राष्ट्रीय अधिवेशन "होटल द निकुंज" दिल्ली में आयोजित किया। इस आयोजन में देश के...

More Articles Like This