आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत, मरने वालो में ज्यादातर थे किसान

Must Read

14 people died due to lightning, most of the dead were farmers

बंगाल। पश्चिम बंगाल के पांच जिलों में गुरुवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई. आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बिजली गिरने से पूर्वी बर्धमान जिले में चार तथा मुर्शिदाबाद और उत्तर-24 परगना में दो-दो लोगों की मौत हो गई.

पश्चिम बंगाल के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पश्चिम मिदनापुर और हावड़ा ग्रामीण जिलों से छह और लोगों की मौत की सूचना मिली है. मरने वालों में ज्यादातर किसान थे जिनके ऊपर खेती का काम करते हुए बिजली गिर गई. आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी के मुताबिक, कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, पुरबा बर्धमान और मुर्शिदाबाद सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बिजली कड़कने के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ीं.

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि अलीपुर में शाम चार बजकर 45 मिनट पर तेज हवा चलने की सूचना मिली थी और इसकी अवधि बहुत कम थी. यह कोई तूफान नहीं है.

Latest News

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का मेगा शो, पांच घंटे पहले से जुटने लगे लोग; 10 Points में जानिए कार्यक्रम की सभी खास बातें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय...

More Articles Like This