चार बालिका आवासीय विद्यालयों की 148 छात्राएं पायी गयी कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

Must Read

148 girl students of four girls residential schools were found corona infected, there was a stir

जमेशदपुर: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चार बालिका आवासीय विद्यालयों की 148 छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गयी हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 69 छात्राओं के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर मंगलवार को सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) की छात्राओं की कोविड-19 जांच कराई गई।

उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी के नेतृत्व में चिकित्सकों ने जिले के डुमरिया, पोटका और जमशेदपुर तहसीलों के बाकी तीन केजीबीवी में छात्राओं की कोविड जांच की, जिसमें 79 और छात्राओं के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, मंगलवार को केजीबीवी डुमरिया में कोविड-19 के 14 मामले, पोटका में 10 और जमशेदपुर में 55 मामले सामने आए।

Latest News

प्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी… हैदराबाद के लिए आज से नई उड़ान सेवा शुरू, अब तीन उड़ानों का होगा विकल्प

रायपुर। प्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए हैदराबाद जाने-आने का सफर अब और सुगम हो गया है. बजट एयरलाइंस...

More Articles Like This