Wednesday, July 30, 2025

अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायगढ़, छत्तीसगढ़: स्व. रामसुभग सिंह व्यायामशाला द्वारा आयोजित होने वाली दो दिवसीय अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक 25 अक्टूबर को पहुना होटल में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का आयोजन 16-17 नवंबर को पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड, जुटमिल, रायगढ़ में किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से इन विषयों पर चर्चा हुई:
* तैयारियां: प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आवश्यक सभी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
* पंजीकरण: प्रतिभागियों के पंजीकरण की प्रक्रिया और समय सीमा को अंतिम रूप दिया गया।
* आयोजन स्थल: प्रतियोगिता स्थल पर होने वाली सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
* न्यायाधीश और अधिकारी: प्रतियोगिता के लिए आवश्यक न्यायाधीशों और अधिकारियों की नियुक्ति पर निर्णय लिया गया।
* नियम और शर्तें: प्रतियोगिता के नियमों और शर्तों को स्पष्ट किया गया।
प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों वर्ग के पहलवान भाग लेंगे।

उपस्थित सदस्य:-नरेंद्र सिंह, राजेश पटनायक, देवेंद्र सिंह, बंटी सिंह, अशोक सिंह, प्रदीप श्रृंगी, रामचंद्र शर्मा, मनीष सिंह, नीरज तिवारी, बबलू बैरेट, संजय चौहान, अरविंद साहू, बसंत दास, रथू जायसवाल,संजीव साहू, शैलेंद्र साहू, आशीष सिंह, आलोक सिंह, अमित सिंह, राहुल सिंह, जितेंद्र निषाद, अंकेश यादव ऋतिक श्रीवास विकास महतो, अजय सिंह, आशीष सिंह, अंशु सिंह, दीपक यादव, बिट्टू खान, जितेश माझी, शुभम ठाकुर, प्रदीप सिंह, एवं अन्य कुश्ती प्रेमी- खेल प्रेमी- उपस्थित रहे।

Latest News

छत्तीसगढ़: बीजापुर में 120 करोड़ के सड़क घोटाले में PWD के 5 अधिकारी गिरफ्तार, पत्रकार हत्याकांड से जुड़ा मामला

बीजापुर, छत्तीसगढ़ | 30 जुलाई 2025 बीजापुर जिले में बहुचर्चित गंगालूर से मिरतुर सड़क निर्माण में 120 करोड़ रुपये...

More Articles Like This