वाराणसी में 12 साल बाद गंगा पुष्कर महाकुंभ

Must Read

वाराणसी में 12 साल बाद गंगा पुष्कर महाकुंभ

बनारस में 12 साल बाद उत्तर वाहिनी गंगा के किनारे उत्तर और दक्षिण मिलन के साक्षी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे। प्रधानमंत्री बनारस आए दक्षिण भारतीयों से संवाद करेंगे, उनसे काशी की प्राचीनता साझा करेंगे। काशी में पुष्करालु (गंगा पुष्कर) में पीएम कुछ लोगों से बातचीत भी करेंगे। राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने पीएम को आने के लिए निमंत्रण भेजा था जिस पर उन्होंने वर्चुअल जुड़ने का आश्वासन दिया है।

काशी में 22 अप्रैल से 3 मई तक चलने वाले गंगा पुष्करालु (गंगा पुष्कर) से पीएम और सीएम समेत केंद्र और प्रदेश के तमाम मंत्री रूबरू होंगे। 29 अप्रैल को प्रधानमंत्री भक्तों व काशी तेलुगु समिति के सदस्यों को वर्चुअल संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मानसरोवर घाट पर लाइव जुड़ेंगे और परस्पर संवाद भी करेंगे। इसमें आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल के हजारों लोग शामिल होंगे।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This