आज खुले केदारनाथ धाम के कपाट, मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया, देखे VIDEO

Must Read

The doors of Kedarnath Dham opened today, the temple was decorated with 20 quintal flowers, see VIDEO

Kedarnath Dham: भारत ही नहीं पूरी दुनिया में प्रसिद्ध धाम केदारनाथ के कपाट आज यानी मंगलवार को भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए हैं. भक्तों अब अगले 6 महीने तक बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे. कपाट खुलने के बाद ढोल बजाकर जश्न मनाया गया. जानकारी के अनुसार आज सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ मंदिर के कपाट पूरे विधि विधान के साथ खोले गए. इस दौरान मंदिर को फूलों से सजाया गया है. इस अवसर पर 10 हजार से ज्यादा भक्त मौजूद थे. हालांकि मौसम में खराबी के चलते राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वहीं नहीं पहुंच सके.

पौराणाकि परंपरा और रीति रिवाज के अनुसार मंदिर के कपाट खोलने से पहले सुबह तड़के बाबा की पंचमुखी मूर्ति का श्रंगार किया गया और भोग लगाकर पूजा अर्चना की गई. इसके बाद मंदिर परिसर में पंचमुखी डोली को लाया गया. फिस प्रशासन मंदिर कमेटी की मौजूदगी में सील बंद कपाट को खोल दिया गया. इसके साथ ही भोले शंकर बाबा अपने धाम में विराजमान हुए. वहीं, कपाट खुलते ही पूरा परिसर भोले बाबा जयकारों से गूंज उठा.

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This