Sudan Crisis: सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी शुरू, 500 भारतीय पहुंचे पोर्ट

Must Read

Sudan Crisis: Operation Kaveri begins to evacuate Indians trapped in Sudan, 500 Indians reach port

Sudan Crisis: सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी, 500 भारतीय पहुंचे पोर्ट अफ्रीकी देश सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी शुरू कर दिया गया है. इस अभियान के तहत लगभग 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुंच गए हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि ऑपरेशन कावेरी शुरू किया गया है. इसके तहत 500 भारतीय सूडान पोर्ट पहुंच गए हैं. बाकी बचे भारतीयों को निकालने की प्रक्रिया जारी है. सूडान इस समय गृहयुद्ध से जूझ रहा है. संकटग्रस्त सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन कावेरी’ शुरू किया है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम सूडान में अपने नागरिकों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारे विमान और शिप उन्हें वापस लाने के लिए तैयार हैं. वहीं, फ्रांस ने हिंसाग्रस्त सूडान से निकासी अभियान के तहत पांच सौ भारतीय नागरिकों सहित 28 देशों के नगरिकों को बाहर निकाला है.

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This