तेलंगाना में भाजपा सरकार बनेगी तो गैरसांविधानिक मुस्लिम आरक्षण खत्म होगा, गृह मंत्री का बड़ा बयान

Must Read

तेलंगाना में भाजपा सरकार बनेगी तो गैरसांविधानिक मुस्लिम आरक्षण खत्म होगा, गृह मंत्री का बड़ा बयान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को तेलंगाना पहुंचे। यहां उन्होंने हैदराबाद के पास रंगारेड्डी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर जमकर निशाना साधा। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि तेलंगाना में भाजपा सरकार बनेगी तो गैरसांविधानिक मुस्लिम आरक्षण को खत्म कर एससी, एसटी, ओबीसी के अधिकार वापस दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि भ्रष्ट बीआरएस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अभी-अभी हमारे बंदी संजय को KCR ने जेल में डाल दिया। उनको लगता है कि भाजपा कार्यकर्ता जेल जाने से डरते हैं। KCR कान खोल कर सुन लो यहां एक-एक कार्यकर्ता आपके अत्याचार और जुर्म सहने से डरता नहीं है। हमारी लड़ाई तब तक समाप्त नहीं होगी, जब तक आपको गद्दी से नीचे नहीं उतार देते हैं।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This