प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष खनिज प्रभावित क्षेत्रों के परिवार के सदस्यों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क और छात्रावास शुल्क, प्रशिक्षण एवं कोचिंग की सुविधा

Must Read

प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष खनिज प्रभावित क्षेत्रों के परिवार के सदस्यों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क और छात्रावास शुल्क, प्रशिक्षण एवं कोचिंग की सुविधा

सूरजपुर- जिला अंतर्गत समस्त विकासखण्डों, नगर पालिका, नगर पंचायतों में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष खनिज प्रभावित क्षेत्रों निवासरत के परिवार के सदस्यों को नर्सिंग, चिकित्सा शिक्षा, इंजीनियरिंग, विधि प्रबंधन, उच्च शिक्षा, व्यावसायिक पाठ्यक्रम, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास के लिए विश्वविद्यालय शासकीय महाविद्यालयों, शासकीय संस्थाओं में शैक्षणिक शुल्क और छात्रावास शुल्क के भुगतान तथा सभी प्रतियोगी परिक्षाओं एवं कोचिंग क्लासेस, आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था का प्रावधान जिला खनिज संस्थान न्यास नियम 2015 यथा संशोधित अंतर्गत नियम 22 के उपनियम 2 (घ) शिक्षा में उल्लेखित है। अतः उपरोक्त के संबंध में इच्छुक छात्र, छात्राएं प्रवेश हेतु स्वयं, अभिभावक के माध्यम से आवेदन अपने संबंधित जनपद पंचायत अथवा संयुक्त कार्यालय कलेक्टर सूरजपुर में जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में सीधा पूर्ण जानकारी (चयनित संस्था का नाम, फीस का विवरण, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड इत्यादि आवश्यक दस्तावेज) सहित 10 मई 2023 तक कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते है। जिला सूरजपुर अंर्तगत प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष खनिज प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी का अवलोकन जिला सूरजपुर की वेबसाई www.surajpur.nic.in पर किया जा सकता है।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This