जमीन धंसने से चार लोगो की मौत, तीन महिला और एक पुरुष शामिल

Must Read

Landslide killed four people, including three women and one man

कोरिया। कोरिया जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा हैं की यहां जमीन धंसने से चार लोगो की मौत हो गई हैं। हादसा तब सामने आया जब सभी मृतक छुई खोदने के लिए जमीन की खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान जमीन अचानक धंस गई। इस हादसे में चार लोगो की मौत हुई हैं जिसमे तीन महिला और एक पुरुष हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक प्रकट किया है। और राज्यपाल ने भी इस हादसे में संवेदना प्रकट की है। रेस्क्यू अभियान अब भी जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के खड़गवां विकासखण्ड स्थित बंजारीडांड में हुए हादसे में मृतकजनों के प्रति शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि बंजारीडांड के मौहारी पारा रोड लोहरिया नदी में छुही मिट्टी की खुदाई का काम चल रहा था। इसमें मिट्टी धसकने से चार मजदूरों की मौत हो गई। घटना स्थल में रेस्क्यू कार्य जारी है। जमीन धंसने का यह मामला कोरिया जिले के खड़गवां ब्लॉक के बंजारीडांड़ इलाके की हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुँच गए हैं। घटनास्थल पर राहत और बचावकार्य शुरू कर दिया गया हैं। हादसा किन परिस्थियों मे हुआ इसकी जाँच की जा रही है। सभी मरने वाले एक ही गांव के बताये जा रहे हैं। एक साथ हुई चार-चार मौतों से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई हैं।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This