Saturday, January 17, 2026

बालको नवधा चौक के पास ट्रेलर से टकराया TVS एक्सेल, चालक सुरक्षित

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बालको, गुरुवार सुबह को बालको नवधा चौक के पास एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रेलर ने एक TVS एक्सेल दोपहिया वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। यह हादसा बालको थाना क्षेत्र के परसाभांठा मुख्य मार्ग पर हुआ। जैसे ही हादसा हुआ, मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और स्थानीय प्रशासन को सूचना दी।

हादसे में वाहन चालक सुरक्षित, वाहन हुआ क्षतिग्रस्त
घटना के समय, दोपहिया वाहन चालक ने किसी तरह खुद को बचा लिया और वह पूरी तरह से सुरक्षित बताया जा रहा है। हालांकि, ट्रेलर के साथ टक्कर के बाद TVS एक्सेल वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी के सामने वाले हिस्से में गंभीर क्षति आई है, लेकिन चालक की जान बच गई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।

स्थानीय लोगों ने की तत्परता से मदद
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर लोगों का हुजूम जुट गया था। कुछ स्थानीय निवासियों ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर यातायात की व्यवस्था संभाली और साथ ही पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। पुलिस प्रशासन भी घटना स्थल पर पहुंच गया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Latest News

Vande Bharat Sleeper Train Starts : देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हुई शुरू, पीएम मोदी ने मालदा से दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली/मालदा।' देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शनिवार को शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

More Articles Like This