पिकनिक मनाने गए तीन स्कूली छात्रों की डूबने से मौत, घंटो की रेस्क्यू के बाद बाहर निकाला गया शव

Must Read

Three school students who went for picnic died due to drowning, were pulled out after hours of rescue

कोरबा के बाल्को थाना क्षेत्र के तहत फुटहामुड़ा जोगी सुरंग पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मनाने गये तीन स्कूली छात्र में से एक की डूबने से मौत हो गई।  घटना की सूचना के बाद बाल्को पुलिस ने घंटों रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला। वही शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज रवाना कर दिया।

मानस नगर निवासी 17 वर्षीय साहिल साहू निर्मला स्कूल का छात्र था जो अपने दो दोस्तों के साथ दोपहर 2 बजे बाइक पर पिकनिक मनाने बालको स्थित फुटहामुड़ा जोगी सुरंग गया हुआ था। लेकिन वो पिकनिक स्पॉट पर काल के गाल में समा गया।

बताया जा रहा है कि साहिल और उसके दो दोस्त सभी पिकनिक स्पॉट पर नहाने गए हुए थे। पहले साहिल ने कपड़ा निकालने के बाद छलांग लगाया दोनों दोस्त भी कूदने ही वाले थे कि उसके छलांग लगाने के बाद वो बाहर नही निकला तो उन्हें भी अनोहोनी होने की आशंका हुई और इसकी सूचना परिजनों को दी।

देखते ही देखते पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना बालकों पुलिस को भी दी गई जहां मौके पर पहुंच पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से रेस्क्यू किया जहां घंटों मशक्कत के बाद सबको नाला से बाहर निकाला गया।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This