अतीक अहमद हत्याकांड के बाद पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एसओपी बनाए जाएंगे

Must Read

अतीक अहमद हत्याकांड के बाद पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एसओपी बनाए जाएंगे

गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में शनिवार रात पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अतीक और उसके भाई को उस समय गोली मारी गई जब उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जाया गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, अतीक के सिर पर उस वक्त गोली मारी गई जब मीडियाकर्मी उससे बात कर रहे थे। घटना के समय दोनों भाइयों को हथकड़ी लगाई गई थी।

तीनों शूटरों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी के रूप में हुई है। अतीक और अशरफ की हत्या उस दिन हुई है जब अतीक के बेटे असद को प्रयागराज में सुपुर्द-ए-खाक किया गया था, असद का गुरुवार को झांसी में एनकाउंटर हुआ था।

गृह मंत्रालय ने अतीक अहमद हत्याकांड के बाद पत्रकारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के मुताबिक पत्रकारों के लिए एसओपी बनाए जाएंगे.

Latest News

अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया...

More Articles Like This