चोरी के 2 मोटर सायकल सहित 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must Read

चोरी के 2 मोटर सायकल सहित 2 आरोपियों को  पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर- ग्राम उंचडीह निवासी महेन्द्र विश्वकर्मा ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 अप्रैल को एक व्यक्ति के बच्चे के जन्मदिन के अवसर पर ग्राम उंचडीह गेल्हापारा में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया था जहां वह अपने हीरो स्पेलेण्डर प्रो मोटर सायकल से गया और मोटर सायकल को खड़ा कर कार्यक्रम देखने चला गया वापस आकर देखा तो मोटर सायकल वहां नहीं था कोई अज्ञात चोर ने मोटर सायकल को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

वहीं दूसरे मामले में ग्राम सुन्दरपुर निवासी बरन राम चेरवा ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने बजाज सीटी 100 मोटर सायकल से बसदेई बाजार गया था जहां मोटर सायकल खड़ा कर सब्जी लेने गया था जब वापस आया तो देखा कि मोटर सायकल वहां नहीं है किसी अज्ञात चोर के द्वारा मोटर सायकल चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अज्ञात चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश चौकी प्रभारी करंजी को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई पुलिस आरोपियों की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर से सूचना मिला कि मोटर सायकलों को ग्राम महेशपुर निवासी अनिल सारथी एवं उंचडीह के राम कुमार सारथी के द्वारा चोरी किया गया है। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर अनिल सारथी उर्फ पवन पिता गंगाराम उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम महेशपुर, चौकी लटोरी, हाल निवासी उंचडीह एवं रामकुमार पिता हरकेशर उम्र 22 वर्ष निवासी उंचडीह, चौकी बसदेई को पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि ग्राम उंचडीह गेल्हापारा में सांस्कृतिक कार्यक्रम से 1 नग मोटर सायकल तथा बसदेई बाजार से 1 नग मोटर सायकल चोरी किए है। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी के 2 नग मोटर सायकल कीमत 81000 रूपये को बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, एएसआई मानिक दास, माधव सिंह, प्रधान आरक्षक लिनुस लकड़ा, आनंद सिंह, आरक्षक विश्वजीत सिंह, अमित सिंह, सुरेश साहू, बाबुनाथ, देवदत्त दुबे व प्रेम सिंह सक्रिय रहे।

Latest News

*बरिडीह नहर में महिला की लाश मिली, पुलिस जुटी जांच में*

कोरबा: उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरिडीह के नहर में एक अज्ञात महिला की लाश तैरती हुई मिलने से इलाके...

More Articles Like This