फिर बंद होंगे स्कूल और बाजार? शिक्षा मंत्री ने कहा – स्कूलों को लेकर जल्द जारी करेंगे दिशा-निर्देश, बेहद तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

Must Read

Will schools and markets be closed again? Education Minister said – will issue guidelines regarding schools soon

कोरोना महामारी ने एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। कोविड के मरीजों में इस बार नए लक्षण भी दिख रहे हैं। आंखों में जलन की सबसे ज्यादा शिकायत देखी जा रही है। इसके अलावा गले में खरास, नाक बहना, भूख न लगना, उल्टी और दस्त जैसे लक्षण हैं। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि मरीज जरूर बढ़ रहे हैं, लेकिन इस बार इनमें ज्यादा गंभीर लक्षण नहीं हैं।

राजधानी में कोविड के मामलों में दोगुना से अधिक की बढ़ोतरी हो रही है। एक अप्रैल से अब तक होम आइसोलेशन, अस्पताल और कोरोना के सक्रिय मरीजों में दोगुना से ज्यादा की वृद्धि हुई है। डॉक्टर इसके लिए कोविड-19 के एक्सबीबी1.16 वैरिएंट को जिम्मेदार बता रहे हैं।

दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (LNJP Hospital) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अभी तो कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। संक्रमण बच्चों को भी चपेट में ले रहा है। हालांकि, मरीज के ठीक होने की दर अच्छी है। दिल्ली में कोविड का पीक आना बाकी है।

कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें

डॉ. सुरेश ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए लोग दिशा-निर्देशों का पालन करें। कोविड उपयुक्त व्यवहार को अपनाएं। चेहरे पर मास्क लगाकर रखें। हाथों को समय-समय पर धोते रहें। कोविड-19 के एक्सबीबी1.16 वैरिएंट की वजह से मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

संक्रमण दर 27 फीसदी पार

दिल्ली में कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ोतरी जारी है। दिल्ली में गुरुवार को कोविड के 1,527 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण की दर 27.77 फीसदी रही और होम आइसोलेशन में मरीजों का आंकड़ा दो हजार पार है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सात महीनों में पहली बार दिल्ली में बुधवार को पहली बार एक दिन में संक्रमितों की संख्या 1,000 को पार कर गई। दिल्ली में संक्रमण की दर 23.8 प्रतिशत रही। राजधानी में बुधवार को कोविड के 1,149 नए मामले आए थे, जबकि संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

शिक्षा मंत्री बोलीं, अभी ऐसी स्थिति नहीं है कि स्कूल बंद करने पड़ें

दिल्ली में वर्तमान में कोविड संक्रमण की दर 27 फीसदी के पार पहुंच गई है। बच्चों में कोविड संक्रमण मिलना शुरू हो गया है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरुवार को कहा कि कोविड की स्थिति को लेकर हम नजर बनाए हुए हैं। अभी ऐसी स्थिति नहीं है कि स्कूल बंद करने पड़ें। जल्द ही स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

दिल्ली सचिवालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में कोविड संक्रमण को लेकर पूछे सवाल पर आतिशी ने कहा कि अभी स्कूलों में स्थिति ठीक है। संक्रमण स्कूलों में न फैले इसके लिए जल्द ही दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

Latest News

मध्य प्रदेश में रची गई बड़ी साजिश, आर्मी की स्पेशल ट्रेन के सामने रखे गए 10 डेटोनेटर

नेपानगर: मध्य प्रदेश के नेपानगर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सेना की स्पेशल...

More Articles Like This