लाखो रुपए के सागौन के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार, एक चकमा देकर फरार, तीन वाहन जब्त

Must Read

Five accused arrested with teak worth lakhs, one escaped by dodging, three vehicles seized

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में वन विभाग की टीम ने तीन अलग-अलग कार्रवाई करते हुए सागौन की लाखों रुपये की इमारती लकड़ी जब्त की है। इसके साथ पांच आरोपियों को भी पकड़ा गया है। हालांकि एक आरोपी चकमा देकर फरार हो गया। टीम ने तीन वाहनों को भी जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मामला मरवाही वन मंडल का है।

वन विभाग के अधिकरियो को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पिकअप वाहन से सागौन की लकड़ी तस्करी कर बिलासपुर की ओर ले जा रहे हैं। इस पर वन विभाग की टीम ने पीपरखूंटी इलाके के जोबा टोला के पास जांच शुरू की। इस दौरान एक पिकअप वाहन को पकड़ा। जांच में पिकअप से सागौन के करीब 18 नग बरामद हुए। पिकअप वाहन की पायलेटिंग कर रही कार भी पुलिस ने जब्त की है।

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This