पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास

Must Read

पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने बलवा सहित अन्य घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस अधिकारी व जवानों को समय-समय पर बलवा ड्रिल का अभ्यास कराने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को पुलिस लाईन सूरजपुर में पुलिस के अधिकारी व जवानों के द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया।

रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे के द्वारा बलवा ड्रिल अभ्यास के दौरान अधिकारी व जवानों को इस दौरान उत्पन्न होने वाले परिस्थितियों एवं उनसे मुस्तैदी से कैसे निपटा जाए, भीड़ नियंत्रण एवं उन्हें तितर-बितर करने से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया और बेहतर ढ़ग से बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया। जवानों को बताया गया कि उपकरणों का सही इस्तेमाल कैसे की जानी है, खोलने, जोड़ने व रख-रखाव का प्रशिक्षण भी दिया गया।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This