नौकरी दिलाने के नाम पर दूसरे राज्य ले जाकर लड़कियों का करते थे सौदा, मानव तस्कर साढ़े पुलिस के हत्थे

Must Read

In the name of getting jobs, they used to deal with girls by taking them to other states, human traffickers caught by the police

धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा बच्चों एवं महिलाओं पर घटित अपराध में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगरी मंयक रणसिंह के नेतृत्व में सिहावा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि लड़की को काम दिलाने के बहाने दीगर राज्य ले जाकर सौदा कर डरा धमका कर शादी करवाते थे. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लेखराम ठाकुर, सउनि। पुष्पानंद ध्रुव, जीएस राजपुत, प्रआर दीनू मारकडेय, आर. सुरेन्द्र डड़सेना, मनोज बंजारे का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

01. चिंताराम कोर्राम पिता सुखराम कोर्राम उम्र 23 वर्ष साकीन गढ़ियापारा भीतररास थाना सिहावा,
02. शंकर मोगराज पिता रामस्वामी मोंगराज उम्र 68 वर्ष साकीन सुकनाभाठा थाना टिटलागढ़ जिला बलांगीर (उड़िसा) हाल बीएसी कालोनी ब्लाक नंबर 10 क्वाटर नंबर 01 भाटागांव रायपुर,
03 विमला मोगराज पति शंकर मोंगराज उम्र 65 वर्ष साकीन सुकनामाता थाना टिटलागढ़ जिला बलांगीर (उडिसा) हाल बीएसी कालोनी ब्लाक नंबर 10 क्वाटर नंबर 101 भाटागांव रायपुर,
04 सुरेश उर्फ बबलू दशहरे पिता जगदीश दशहरे उम्र 39 वर्ष साकीन चिखली थाना बहेला जिला बालाघाट, को थाना सिहावा के अपराध क्रमांक 30/ 2023 धारा 363, 370 (3), 370 (4) 34 भादवि० के प्रकरण में दिनांक 05.03.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This