Saturday, January 17, 2026

भारत ने वनडे में अपना सबसे बड़ा स्‍कोर बनाकर रिकॉर्ड्स बुक को दहलाया, मंधाना-रावल ने मचाया धमाल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को रिकॉर्ड्स बुक को हिलाकर रख दिया। स्‍मृति मंधाना के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया। भारत ने तीसरे वनडे में 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 435 रन बनाए। बड़ी बात यह है कि भारत ने तीन दिन के भीतर ही अपने सबसे बड़े वनडे स्‍कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा। इससे पहले भारत ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 370 रन बनाए थे। अच्‍छी बात यह है कि भारत महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में 400 या ज्‍यादा स्‍कोर बनाने वाला पहला एशियाई देश बन गया है।

  • 15 जनवरी 2025 – 435/5, भारत बनाम आयरलैंड, राजकोट
  • 12 जनवरी 2025 – 370/5, भारत बनाम आयरलैंड, राजकोट
  • 15 मई 2017 – 358/2, भारत बनाम आयरलैंड, पोचफ्स्‍ट्रूम
  • 24 दिसंबर 2024 – 358/5, भारत बनाम वेस्‍टइंडीज, वडोदरा
  • 21 सितंबर 2022 – 333/5, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, बेंगलुरु

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राजकोट में तूफान खड़ा करते हुए 50 ओवर में 435/5 का स्‍कोर बनाया। इस तरह भारतीय महिला टीम ने देश की पुरुष टीम को सबसे बड़े वनडे स्‍कोर के मामले में पछाड़ दिया। भारतीय पुरुष टीम का वनडे इतिहास में सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 418/5 है, जो उसने 2011 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ इंदौर में बनाए थे।

भारतीय टीम को अपने वनडे इतिहास के सबसे बड़े स्‍कोर तक पहुंचाने में कप्‍तान स्‍मृति मंधाना (135) और युवा प्रतीका रावल (150) ने प्रमुख भूमिका निभाई। मंधाना-रावल ने 233 रन की साझेदारी करके भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। स्‍मृति मंधाना ने केवल 70 गेंदों में शतक जमाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। मंधाना सबसे तेज शतक जड़ने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं।

बाएं हाथ की बैटर ने हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया था। वहीं, प्रतीका रावल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया। उन्‍होंने 129 गेंदों में 20 चौके और एक छक्‍के की मदद से 154 रन बनाए। रावल को मौजूदा सीरीज की खोज माना जा रहा है। बता दें कि स्‍मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने शतक जड़कर कई कीर्तिमान स्‍थापित किए। मंधाना वनडे में 10 शतक जमाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी। एक वनडे में 200 या ज्‍यादा रन की साझेदारी करने वाली चौथी भारतीय जोड़ी बनी।

  • मिताली राज और रेशमा गांधी, बनाम आयरलैंड, 1999
  • अंजुम चोपड़ा और जया शर्मा, बनाम पाकिस्‍तान, 2005
  • पूनम रउत और दीप्ति शर्मा बनाम आरयरलैंड, 2017
  • स्‍मृति मंधाना और प्रतीका रावल, बनाम आयरलैंड, आज
Latest News

India-New Zealand T20 : रायपुर में इंडिया–न्यूजीलैंड T20 का रोमांच, आज खुलेगा स्टूडेंट टिकट काउंटर

रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले...

More Articles Like This