जिला चिकित्सालय में किये गये माॅक ड्रिल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

Must Read

जिला चिकित्सालय में किये गये माॅक ड्रिल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

सूरजपुर- कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में सोमवार को पूर्वाभ्यास (मॉक ड्रिल) किया गया। मॉक ड्रिल के तहत कलेक्टर  इफ्फत आरा ने कोविड आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू, कंट्रोल रूम, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर ऑक्सीजन प्लांट सहित आवश्यक सुविधाओं की क्रियाशीलता का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड जांच, दवाओं की उपलब्धता, स्टाफ की उपलब्धता, साफ-सफाई, इलाज के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं और उपकरणों को दुरुस्त रखने कहा।

कलेक्टर ने कोरोना लक्षण वाले मरीजों के लिए अलग प्रवेश द्वार के साथ अलग ओपीडी बनाने कहा। उन्होंने डॉक्टरों और चिकित्सा स्टाफ की सुरक्षा के लिए स्टाफ कक्ष बनाने के निर्देश दिए। मॉक ड्रिल के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर एस सिंह सिविल सर्जन डॉ. एनके त्रिपाठी, चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. अजय मरकाम डीपीएम गणपत नायक सहित अन्य अस्पताल नर्सिंग कर्मचारी इत्यादि उपस्थित रहे।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This