Saturday, January 17, 2026

NEW DELHI SWEETS कोरबा ड्रायफ्रूट्स पैकेट में मिला कीड़ा, मैनेजर ने कहा गलती से चला गया, देखे video

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

छत्तीसगढ़ कोरबा. कोरबा जिले में संचालित न्यू दिल्ली स्वीट्स के ड्रायफ्रूट्स पैकेट में कीड़ा मिलने का मामला प्रकाश में आया है जो हाइजीन के दावों की पोल खोल कर रख दी है।

ग्रेजुएट युवाओं के पास SBI PO पदों पर आवेदन का अंतिम मौका, तुरंत कर लें अप्लाई, कल बंद हो जाएगी विंडो

आपको बता दे हमेशा की तरह ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा में संचालित ग्राहक न्यू दिल्ली स्वीट्स में मिठाई सहित अन्य ड्रायफ्रूट्स खरीदने प्रतिष्ठान में गया और ड्रायफ्रूट्स से बंद एक पैकेट को खरीदा इसके बाद दुकान के काउंटर में बिलिंग के पहले उन्होंने पाया काजू और बादाम से भरे नट्स के पैकेट के अंदर जिंदा कीड़ा चल रहा था।

देश को 3 नए युद्धपोत मिले:मोदी बोले- ये तीनों मेड इन इंडिया, पहली बार डिस्ट्रॉयर, फ्रिगेट और सबमरीन एकसाथ कमीशंड हुए

इस मामले में न्यू दिल्ली स्वीट्स के मैनेजर से पत्रकारों के द्वारा प्रतिक्रिया चाहिए गई तो उन्होंने इसे महज एक सामान्य बात बताते हुए गलती हो जाने की बात कही अब सवाल यह है हाइजीन का दावा करने वाले दिल्ली स्वीट्स जैसे बड़े दुकानों के मैनेजर के द्वारा खाद्य पदार्थ के पैकेट में कीड़ा मिलने को भी महक सामान्य गलती मान जा रहा है जो शहर के लोगों के विश्वास को धूमिल करने के लिए काफी है।

आपको बता दे किसी भी खाद्य पदार्थ में यदि कीड़ा का संपर्क हो जाए या यू कहें उसे खाद्य पदार्थ में कीड़े चल जाए तो वह दूषित होने के साथ-साथ विषैला भी हो जाता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और साथ ही इसमें सबसे बड़ा खतरा फूड प्वाइजनिंग का होता है।

 

जानकारी के अनुसार जल्द इस मामले में लिखित शिकायत जिला खाद्य अधिकारी सहित समस्त वरिष्ठ अधिकारियों को किए जाने की खबर है ताकि शहर के लोगों के स्वास्थ के साथ खुलेआम खिलवाड़ करने वाले न्यू दिल्ली स्वीट्स के संचालक पर कड़ी से कार्रवाई के साथ-साथ फूड लाइसेंस को रद्द किया जा सके।

अपने कहावत सुना होगा बड़ी दुकान फीका पकवान बस इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए NEW DELHI SWEETS के संचालक के द्वारा हाइजीन का ध्यान इन दोनों नहीं रखा जा रहा है यही कारण है कि खाद्य पदार्थों में कीड़े जैसे जीव मिल रहे हैं।

 

इस तरह के मामले पर गंभीरता दिखाते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी तरह का खिलवाड़ ना हो सके और कार्यवाही का भी भय बना हो।

Latest News

Chhattisgarh News : नगर निगम कमिश्नर पर गंभीर आरोप, कर्मचारी की याचिका पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Chhattisgarh News :  दुर्ग। दुर्ग नगर निगम के कमिश्नर का एक मामला इन दिनों छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चर्चा का...

More Articles Like This