डाकघर बचत योजनाओं पर फिर बढ़ा ब्याज, बैंक एफडी को दे रहीं टक्कर

Must Read

Interest increased again on post office savings schemes, giving competition to bank FDs

नई दिल्ली। छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में लगातार तीन बार वृद्धि से डाकघर की सावधि जमा योजना एकबार फिर बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) को टक्कर देने लगी हैं। लघु बचत योजनाओं के तहत डाकघर में दो साल की सावधि जमा पर 6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है। यह अधिकांश बैंकों की समान परिपक्वता अवधि वाली जमाओं पर दी जाने वाली दर के बराबर है।

ब्याज दरों में बदलाव

सरकार ने लघु बचत योजनाओं के लिए अप्रैल-जून तिमाही के लिए ब्याज दरें 0.1-0.7 फीसदी तक बढ़ा दी हैं। इससे पहले ब्याज दरें अक्तूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 0.1-0.3 फीसदी व जनवरी-मार्च तिमाही के लिए 0.2- 1.1 फीसदी बढ़ाई गई थी। इसके पहले लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में लगातार 9 तिमाहियों से बदलाव नहीं हुआ था।

डाकघर की लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर सितंबर, 2022 में 5.5 फीसदी थी। तीन बार बढ़ने के बाद अब 6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है। एसबीआई एक साल से अधिक व दो साल से कम अवधि की जमा पर 6.8% और दो साल से अधिक व तीन साल से कम की जमा पर 7% ब्याज दे रहा है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This