एडवांस लेकर जमीन बेच दी दूसरे को, पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध किया दर्ज

Must Read

Sold land to another after taking advance, police registered crime of cheating

बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले एक व्यवसायी से महिला व अन्य ने पैसे लेकर एग्रीमेंट किया, लेकिन जमीन किसी दूसरे को बेच दी। शिकायत पर कोतवाली पुलिस धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर घटना की जांच कर रही है। उसलापुर अलका एवेन्यू में रहने वाले व्यवसायी कर्मवीर सिंह (55) ने तेलीपारा स्थित 25 डिसमिल जमीन को 1100 रुपए वर्गफुट की दर से खरीदने का सौदा किया था। इसके लिए उन्होंने जमीन मालिक ममता कश्यप, अनिल वर्मा, सुनील वर्मा, योगिता कश्यप और कविता कुशवाहा से एग्रीमेंट कर उन्हें तीन-तीन लाख रुपए एडवांस दिए। जमीन के बंटवारे का मामला न्यायालय में लंबित था।

Latest News

*ब्रेकिंग न्यूज: कोरबा में इनकम टैक्स के नाम पर लूट, 2.35 लाख की चोरी*

कोरबा. 20 सितंबर 2024 को फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी के ऑफिस में छह अज्ञात व्यक्तियों ने इनकम टैक्स और...

More Articles Like This