दिल्ली में मिले छत्तीसगढ़ से कई गुना ज्यादा मरीज, कोरोना संक्रमण दर पहुंचा 21 प्रतिशत के पार, 4 की हुई मौत

Must Read

नई दिल्ली : देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के केसों (Corona Virus Case) में उछाल देखने को मिल रहा है. कोविड के बढ़ते केसों को लेकर न सिर्फ सरकार चिंतित है, बल्कि लोगों में डर फैल रहा है. अब लोग मास्क लगाकर घरों से निकल रहे हैं और कोरोना गाइडलाइन का फिर से पालन कर लगे हैं. इस बीच राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के करीब 700 केस सामने आए हैं, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या ढाई हजार के आसपास है.

राजधानी में एक बार फिर कोविड केसों (Covid-19 Case) में वृद्धि हुई है. दिल्ली में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona Case) के 699 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोविड से संक्रमित 4 लोगों ने दम तोड़ दिया है. यहां 3305 कोरोना टेस्ट हुए हैं, जबकि संक्रमण दर 21.15 प्रतिशत है. दिल्ली हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, चार मौत में एक मरीज की मौत कोरोना वायरस हुई है, जबकि 3 मरीजों की मौत का प्राथमिक कारण कोविड संक्रमण नहीं है. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2460 पहुंच गई है.

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This