मंत्री कवासी लखमा की दरियादिली से युवक के चेहरे पर आई खुशी

Must Read

मंत्री कवासी लखमा की दरियादिली से युवक के चेहरे पर आई खुशी

छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा हमेशा ही अपने अंदाज से जाने और पहचाने जाते हैं आज भी उनकी दरियादिली देखने को मिली है इससे पहले भी कवासी लखमा ने गरीबों की मदद की है सुकमा जिले के कुकानार क्षेत्र के रहने वाले एक युवक कैलाश जो अपनी परेशानी लेकर मंत्री कवासी लखमा से मिलने रायपुर पहुंचे मंत्री कवासी लखमा से मिलने के बाद उन्होंने अपनी परेशानी मंत्री के सामने रखी मंत्री कवासी लखमा ने कैलाश की बात बड़ी गंभीरता से सुनी और समझी और मंत्री कवासी लखमा ने एक फैसला लिया इस युवक के लिए कुछ करना है युवक ने मंत्री कवासी लखमा को बताया कि वह धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुकानार क्षेत्र के पंचायत कुन्ना का रहने वाला है कैलाश के माता पिता का देहांत हो गया है उनके साथ छोटी बहन और छोटा भाई रहता है घर चलाने में तकलीफों का सामना करना पड़ता है कैलाश की बात सुनते ही कवासी लखमा का दिल बड़ा हुआ और उन्होंने कैलाश को एक सेकंड हैंड ऑटो खरीद के दिया है कैलाश इस ऑटो से बाजार बाजार सवारी लेकर जाएगा और अपने परिवार का भरण पोषण करेगा कैलाश में मंत्री कवासी लखमा को दिल से धन्यवाद भी किया है वही कवासी लखमा ने कहा है कि कैलाश मेरे पास आया था अपनी परिस्थिति उन्होंने बताई कैलाश ने कहा मुझे लोन दिला दीजिए मैंने कहा लोन नहीं मैं ऑटो ले कर दूंगा आज कैलाश को ऑटो मिला है कैलाश ने दिल से धन्यवाद किया है और खुशी-खुशी वह अपने गांव रवाना हुआ है कैलाश कल से वह जीवन यापन शुरू करेगा

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This