एलन मस्क ने फिर बदला ट्विटर का लोगो, 9% गिरा डॉजकॉइन

Must Read

Elon Musk changed Twitter logo again, dogecoin dropped by 9%

ट्विटर ने अपने लोगो में कुत्‍ते की तस्‍वीर हटाकर फिर से नीली चिड़िया को लगा दिया है। ट्विटर पर फिर से आईकॉनिक नीली चिड़िया के उड़ने का असर डॉजकॉइन के रेट पर हुआ है और पिछले कुछ समय से इसमें आई तेजी फुर्र हो गई है। ट्विटर के लोगो बदलते ही डॉजकॉइन का भाव 9 फीसदी गिर गया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही ट्विटर ने अपना लोगो बदल दिया था और चिड़िया की जगह कुत्ते की तस्वीर इस्तेमाल किया है। इस बदलाव से डॉजकॉइन के रेट बढ़ गए थे।

ट्विटर द्वारा अपने होम पेज लोगो को डॉग मीम में बदलने के बाद डॉजकॉइन की कीमत लगभग 30 फीसदी तक बढ़ गई थी। शीबा इनु डॉग मीम क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन का भी लोगो है, जैसे ही लोगों को ट्विटर द्वारा अपने होम पेज लोगो को डॉग मीम में बदलने का पता चला, लोग धड़ाधड़ डॉजकॉइन खरीदने लगे। ट्विटर के मालिक एलन मस्‍क डॉजकॉइन के प्रशंसक हैं।

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के होम पेज बटन से कुत्‍ते का फोटो हटने और नीली चिड़िया का वापस दिखना डॉजकॉइन के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है। डॉजकॉइन के दाम एक बार 9 फीसदी तक गिर गए। बाद में इसमें थोड़ा सुधार हुआ।

Latest News

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का मेगा शो, पांच घंटे पहले से जुटने लगे लोग; 10 Points में जानिए कार्यक्रम की सभी खास बातें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय...

More Articles Like This