निर्वाचक नामावली के प्रविष्टि में संशोधन की अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2023 तक

Must Read

निर्वाचक नामावली के प्रविष्टि में संशोधन की अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2023 तक

सूरजपुर- छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम पंचायत उंचडीह, रूनियाडीह, पेण्डरखी, पार्वतीपुर, कमलपुर, रविन्द्रनगर, जनपद पंचायत रामानुजनगर के ग्राम पंचायत देवनगर, लेडुवा, मदनेश्वरपुर, कल्याणपुर, रामानुजनगर, त्रिपुरेश्वरपुर, जनपद पंचायत प्रेमनगर के ग्राम पंचायत ब्रम्हपुर, जनपद पंचायत ओडगी ग्राम पंचायत मोहरसोप, टोटको, कछिया, मयुरधक्की, अवंतिकापुर, पासल, पेण्डारी, पकनी जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत केनापारा एवं जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम पंचायत गोन्दा, करसी के वार्डवार निर्वाचक नामावली तैयार है एवं आम लोगों के निःशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध है निर्वाचक नामावली 01 जनवरी 2023 के आधार पर तैयार की गई है। कोई भी व्यक्ति जो उपरोक्त अर्हकारी तारीख के संदर्भ में, निर्वाचक नामावली में किसी का नाम को सम्मिलित किए जाने या किसी प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए दावा करना चाहे या किसी व्यक्ति का नाम सम्मिलित किये जाने के संबंध में आपत्ति करना चाहे, वह इस संबंध में अपना दावा या आपत्ति निर्धारित प्रारूप (फार्म) में 10 अप्रैल 2023 से कार्यालयीन समय के दौरान कभी भी 17 अप्रैल 2023 तक, जो कि दावा और आपत्तियां प्रस्तुत करने की आखरी तारीख है, अपरान्ह 3 बजे तक उपरोक्त ग्राम पंचायतों के लिए पृथक-पृथक नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारी, अधिकारी जो दावा, आपत्तियां प्राप्त करने के लिए अपने-अपने ग्राम पंचायत मतदान केन्द्रों में उपलब्ध रहेंगे, उन्हें वे निर्धारित फार्म में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, एवं प्रारूप- क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की 27 अप्रैल 2023 को अंतिम है। निर्धारित अवधि
समाप्त होने के पश्चात् प्रस्तुत किये गये किसी भी दावा, आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

Latest News

अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया...

More Articles Like This