द्रोणिका की वजह से छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला

Must Read

द्रोणिका की वजह से छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम ने करवट फेरी है। द्रोणिका की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आगामी दो-तीन दिन तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहेगा। आज शनिवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में अंधड़ चलने और मध्यम हल्की बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश के मध्य क्षेत्र और बस्तर संभाग में हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। रायपुर में शाम तक मध्यम बारिश होने की संभावना है।

प्रदेश के दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर , पेंड्रा रोड, कोरबा, कबीरधाम और राजनांदगांव में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा का कहना है कि तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। बाहर से आने वाली नम हवाओं की वजह से गर्मी का प्रभाव कम रहेगा।

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This