जबरदस्त सड़क हादसा, दो कारो के बीच हुई जोरदार भिड़ंत, उड़े परखच्चे, सवार थे 7 लोग

Must Read

Tremendous road accident, fierce collision between two cars, 7 people were on board

बालोद। नेशनल हाईवे 30 पर जगतरा मंदिर के पास शुक्रवार देर शाम दो कार आपस में टकरा गईं। इस हादसे में कार में सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चालक था, जो लखनपुरी का रहने वाला था। वहीं 6 वर्षीय बालक सहित 6 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुरुर पुलिस के मुताबिक मृतक और घायलों के नाम अभी सामने नहीं आ पाए हैं। इसलिए आगे की छानबीन धमतरी पुलिस और पुरुर पुलिस संयुक्त रूप से कर रही है। देर शाम की घटना होने के कारण पुलिस भी ज्यादा पूछताछ नहीं कर पाई है।

बताया जा रहा है कि एक कार रायपुर डंगनिया की और एक कार कांकेर जिले के लखनपुरी की है। मृतक चालक लखनपुरी का रहने वाले था। बताया जा रहा है कि लखनपुरी की कार क्रमांक सीजी 19 बीडी 4011 रायपुर से लखनपुरी की ओर जा रही थी दूसरी ओर रायपुर डंगनिया से कार क्रमांक सीजी 04 केवी 8622 में सवार लोग जगदलपुर की ओर आ रहे थे। दोनों कार की स्पीड काफी तेज थी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों कार के सामने की परखच्चे उड़ गए।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This