मोटर सायकल चोरी करने वाला आरोपी मोटरसायकल सहित गिरफ्तार

Must Read

मोटर सायकल चोरी करने वाला आरोपी  मोटरसायकल सहित गिरफ्तार

 आरोपी ने 19.03.2023 को दोपहर करीब 03ः00 बजे नयामुण्डा खोदरापारा से खड़ी मोटर सायकल सी.डी. डिलक्स को डायरेक्ट करके चालू कर किया था चोरी
 चोरी करने उपरांत उड़ीसा में कोसागुम्डा स्थित अपने घर ले गया था कुछ समय बीतने पर गाड़ी को लाकर शांतिनगर स्थित भोजनालय के पीछे लाकर छुपा रखा था
नाम आरोपी- तुलाराम पटेल उर्फ चूड़ा पिता सुदर पटेल उम्र 28 वर्ष, निवासी कोसागुम्डा कोटनिया गुड़ा थाना कोडेंगा हाल पता-नया बस स्टेण्ड मारवाड़ी भोजनालय शांतिनगर जगदलपुर जिला बस्तर छ0ग0

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। ज्ञात हो कि प्रकरण के प्रार्थी दिलीप कोसरिया पिता स्व0  मोहनलाल कोसरिया उम्र 42 वर्ष, निवासी दलपत सागर रोड हनुमान मंदिर के पास जगदलपुर जिन्हें अपने गृह निवास जाने से पूर्व अपनी मोटर साईकल सी.डी. डिलक्स वाहन क्रमांक सी.जी.-04-डीजे.-5269 को अपने परिचित जीवनलाल सेठिया निवासी नयामुण्डा खोदरापारा जगदलपुर के पास छोड़कर दिनांक 17.03.2023 को गये थे जो दिनांक 19.03.2023 को किसी अज्ञात चोर के द्वारा गाड़ी चोरी किये जाने की रिपोर्ट थाना में लिखित आवेदन दिये जाने पर मामले में अपराध क्रमांक 79/2023 धारा 379 भादवि° पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर प्रकरण के चोरी हुई वाहन तथा अज्ञात मोटर सायकल चोर का लगातार पता तलाश किया जा रहा था।

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में मुखबीर सूचना पर तुलाराम पटेल जो शांतिनगर स्थित मारवाड़ी भोजनालय में मजदूरी का काम कर रहा था जिससे चोरी की हुई मोटर सायकल को होटल के पीछे छुपा कर रखा था उक्त संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल करते हुए घटना दिनांक को मौका देखकर मोटर सायकल को डायरेक्ट चालू करके चोरी कर उड़ीसा ले जाना बताया। जिसे गवाहों के समक्ष मेमोरेण्डम कथन तैयार कर चोरी की हुई मोटर सायकल जप्त करते हुए आरोपी तुलाराम पटेल को गिरफ्तार कर परिजनों को गिरफ्तारी की सूचना दिया जाकर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।
जप्त संपत्ति:-
ऽ चोरी की हुई मोटर सायकल सी.डी. डिलक्स वाहन क्रमांक सी.जी.-04-डीजे.-5269

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी कर्मचारी-
निरीक्षक – दिलबाग सिंह
प्र0आर0 – नितेष मेश्राम, सेवकराम मरकाम, लवण पानीग्राही
आर0 – भूपेन्द्र नेताम, प्रकाश नायक

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This