महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री ने लिया संभाग स्तरीय बैठक

Must Read

महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री   ने लिया संभाग स्तरीय बैठक

प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने किया पोषण अभियान की सराहना

जगदलपुर- महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री अनिला भेंड़िया और बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री कवसी लखमा ने महिला एवं बाल विकास विभाग के संभाग स्तरीय विभागीय बैठक जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित किया। मंत्री भेंड़िया ने सभी जिलों के महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से विभागीय कार्यों की समीक्षा की। साथ ही बस्तर संभाग में आंगनबाडियों के बेहतर संचालन के लिए दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, कुपोषण स्तर में कमी लाने के प्रयास, पोषण ट्रेकर एप पर एंट्री करवाने, रियल टाइम डेटा मैपिंग, नए प्रदाय किये गए मोबाईल के संचालन के लिए प्रशिक्षण व्यवस्था, सहायिका-कार्यकर्ता भर्ती सहित अन्य विषय पर चर्चा की।

प्रभारी मंत्री लखमा ने पोषण अभियान के तहत बस्तर संभाग के जिलों में लाए कुपोषण में कमी की सराहना किए। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने के लिए इस वर्ष के बजट में प्रवधान किया गया है। इसलिए सभी कर्मचारियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इस अवसर पर विधायक चित्रकोट  राजमन बेंजाम, अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  मिथलेश स्वर्णकार, इंद्रावती नदी बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, श्रमिक कल्याण कर्मकार मंडल के सदस्य बलराम मौर्य, कलेक्टर चंदन कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक  दिव्या मिश्रा सहित संभाग के सभी जिलों के महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This