छत्तीसगढ़ बॉर्डर से गांजे की अवैध तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार

Must Read

Accused arrested for illegal smuggling of cannabis from Chhattisgarh border
बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर पुलिस की टीम ने आज अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लगभग 2 लाख रुपये का गांजा जब्त किया गया है। आरोपी ने बोरे में लगभग 21 किलो गांजा भर कर रखा हुआ था और काष्ठागार के पास खड़े होकर बस का इंतजार कर रहा था।
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। आरोपी तेजभान सिंह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वह गांजा भी बस के माध्यम से उत्तर प्रदेश लेकर जा रहा था। आरोपी ने बोरे में गांजा भरकर रखा था और आम आदमी की तरह सड़क किनारे खड़े होकर बस इंतजार कर रहा था। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि आरोपी मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर रहा है।
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने संदेह के आधार पर पहले आरोपी को हिरासत में लिया और जब उसकी तलाशी की तो पुलिस के भी होश उड़ गए। आरोपी पैदल था, लेकिन उसके पास ₹2लाख रुपये का मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This