हनुमान जयंती के अवसर पर संगीतमयी सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन, 51 जोड़े होंगे शामिल, निकलेगी मशाल यात्रा

Must Read

On the occasion of Hanuman Jayanti, musical Sunderkand lesson will be organized, 51 couples will be involved

कोरबा। हनुमान जयंती के अवसर पर गुरुवार को विश्व हिन्दू परिषद की प्रेरणा से सनातन ज्ञान गंगा दर्शन एवं श्री वीर हनुमान कल्याण सेवा समिति के द्वारा राम जानकी मन्दिर, बुधवारी में संगीतमयी सुन्दरकाण्ड पाठ शाम 4 बजे से प्रारंभ होगा।

जिसमें 51 जोड़े और लगभग 100 की संख्या में सनातनी बैठेंगे। उसके पश्चात शाम 7 बजे से हिन्दू स्वाभिमान जागरण दिव्य मशाल यात्रा का भी आयोजन किया गया है जो राम जानकी मंदिर से निकलकर महाराणा चौक से होते हुए घंटाघर चौक पहुंचेगा और वहां से पुनः रामजानकी मंदिर में जाकर समापन होगा।

इस अवसर पर भोग वितरण का भी आयोजन है एवं 11 विशेष अर्चक पुरोहितों का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर आप सभी सनातनी बंधुओं से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर अपनी सहभागिता प्रदान करें।

Latest News

*ब्रेकिंग न्यूज: कोरबा में इनकम टैक्स के नाम पर लूट, 2.35 लाख की चोरी*

कोरबा. 20 सितंबर 2024 को फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी के ऑफिस में छह अज्ञात व्यक्तियों ने इनकम टैक्स और...

More Articles Like This