भटकती महिला को सखी सेंटर टीम ने मिलाया उसके परिवार से

Must Read

भटकती महिला को सखी सेंटर टीम ने मिलाया उसके परिवार से

सूरजपुर- जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रबेश सिंह सिसोदिया के मार्गदर्षन में पीड़ित महिला ग्राम कैलासपुर में भटकती हुई अवस्था पाई गई। संबंधित थाना रामानुजनगर की अनुशंसा पर पीड़ित महिला को सुरक्षा की दृष्टि से सखी वन स्टॉप सेंटर आश्रय में रखा गया, पीड़िता का परामर्श किया गया, पीड़ित महिला ग्राम सिन्ही थाना जहानागंज, जिला आजमगढ़ (उ.प्र.) की रहने वाली बताई एवं अकेले ससुराल दिल्ली से अपने मायके आजमगढ़ जाने को निकली थी जो भटकते हुए जिला सूरजपुर में आ गई, पीड़िता के बताए पते अनुसार संबंधित थाना व पीड़िता के परिवार जनों से सम्पर्क कर पीड़िता की जानकारी दी गई, तत्पश्चात् 28 मार्च 2023 को पीडित महिला को आजमगढ़ भेजा गया। आज पीड़ित महिला सकुशल अपने ग्राम अपने परिवार के पास पहुंच गई है पीड़िता एवं उसके परिजनों ने सखी सेंटर का आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद दिया।

Latest News

नेशनल लोक अदालत: छत्तीसगढ़ को मिली ऐतिहासिक सफलता, 8 लाख 84 हजार से अधिक प्रकरणों का हुआ निराकरण

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में तृतीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य न्यायाधिपति छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय-सह-मुख्य संरक्षक...

More Articles Like This