गर्ल्स हॉस्टल में 19 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप

Must Read

गर्ल्स हॉस्टल में 19 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप

धमतरी जिले के गर्ल्स हॉस्टल में 19 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली हैं। ये सभी छात्राएं शासकीय प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास नगरी में रहती हैं। सर्दी-खांसी की शिकायत होने पर छात्राओं को जांच के लिए नगरी अस्पताल लाया गया था, जहां जांच के बाद उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। परेशानी की बात ये है कि इन छात्राओं के संपर्क में आई 30 छात्राएं घर लौट गई हैं। प्रदेश की बात करें, तो सोमवार को 155 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर में 53 मरीज कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, छात्रावास में 40 छात्राएं मौजूद हैं। सोमवार को 4 छात्राओं को सर्दी-खांसी होने की शिकायत अधीक्षक को मिली थी, तो उन्होंने बीएमओ नगरी डीआर ठाकुर से संपर्क किया। उन्होंने छात्राओं को अस्पताल लाकर उनकी मेडिकल जांच कराई। एंटीजन किट से जांच हुई, तो अस्पताल पहुंची 11 छात्राओं की रिपोर्ट एक-एक कर कोरोना पॉजिटिव मिली। सीएमएचओ डॉ एसके मंडल ने 19 छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की। बाद में 8 और पॉजिटिव मिलीं।

Latest News

*बरिडीह नहर में महिला की लाश मिली, पुलिस जुटी जांच में*

कोरबा: उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरिडीह के नहर में एक अज्ञात महिला की लाश तैरती हुई मिलने से इलाके...

More Articles Like This