ठगी के मामले का खुलासा, 1 साल में रकम 100 गुना करने का लालच देकर लोगो से वसूले 57 लाख रूपए, आरोपी गिरफ्तार

Must Read

Fraud case disclosed, Rs 57 lakh extorted from people by luring them to increase the amount 100 times in 1 year, accused arrested

कोरबा। ज्योति कुमार सोनी पिता हजारीलाल सोनी निवासी बुधवारी बाजार कोरबा तथा नागेश्वर दास महंत पिता कोनंदा दास महंत निवासी रवि शंकर शुक्ला नगर ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया की वर्ष 2016-17 से मेवा लाल साहू निवासी चांपा राजेंद्र दिव्य मनीष दिव्य निवासी बाल्को भोला निवासी बंजारी ने आरती ग्रुप में ₹100000 जमा करने पर 1 वर्ष के अंदर 10000000 रुपए मिलेगा कह कर लोगों से छप्पन लाख 35000 रुपए जमा कराएं और आज तक किसी प्रकार का रकम नहीं मिला मांगने पर रकम वापस नहीं करने की बात बोल कर मारपीट करने की धमकी देते हैं उन लोगों के द्वारा आर पी ग्रुप का फर्जी लेटर पैड व आईडी कार्ड भी दिए हैं रिपोर्ट पर उपरोक्त धाराओं के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक उदय किरण सर के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में शिव धारी चौकी प्रभारी सीएसईबी के नेतृत्व में आरोपी राजेंद्र को उसके निवास स्थान रायपुर से पकड़ उसके कब्जे से फर्जी तैयार किए गए दस्तावेज तथा लोगों के रकम से खरीदे एक बलेनो कार को जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी -राजेंद्र कुमार दिव्य पिता स्वर्गीय श्री शिव बगस उम्र 45 वर्ष निवासी भाद्रपारा बालको हाल मुक़ाम अटल आवास कबीर नगर रायपुर ।

अपराध क्रमांक 128 /2023 , 138/ 2023
धारा 420 467 468 471 120 बी भा द वि

Latest News

लोहारीडीह कांड : दुर्ग जेल में बंद महिलाओं से मिलने पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा

दुर्ग. गृह मंत्री विजय शर्मा केंद्रीय जेल दुर्ग में बंद कवर्धा मामले के आरोपियों से मुलाकात करने पहुंचे हैं....

More Articles Like This