कोरबा।’ जिले में पाली थाना क्षेत्र के चैतमा के पास हुए सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज रफ्तार कार नेशनल हाईवे पर डिवाइडर से टकराई और खाई में गिर गई। हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी युवती ने रास्ते में दम तोड़ दिया। घायल युवक को कटघोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।