मां मड़वारानी मंदिर में इस बार भी रही नवरात्र की धूम, हवन पूजन पश्चात हुआ कलश विसर्जन…

Must Read

Navratri celebrated this time too in Maa Madwarani temple, immersion of urn after havan worship…

कोरबा। आदि शक्ति पर्वत वासिनी मां मड़वारानी दाई की नवरात्रि पर्व मां मड़वारानी सेवा एवं जन कल्याण समिति मड़वारानी पंजीयन क्रमांक 368 वि स जिला कोरबा में पहाड़ों उपर माता मड़वारानी दाई कि नवरात्रि पर्व दिनांक 22.3 .2023 से मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित होकर दिनांक 30.3 .2023 को नवरात्रि पर्व के अंतिम दिवस हवन पूजन, समिति के सचिव विनोद कुमार साहू के साथ अखिलेश जायसवाल, गितेंद्र जायसवाल एवं श्रद्धालुगण ने हवन, कन्या पूजन, भोगभंडारा के साथ कलश विसर्जन किया गया जिसमें सिंगार कलश धारण करने वाली सभी माताओं को समिति की ओर से साड़ी, बैगा को धोती, गमछा वस्त्र प्रदान किया गया जिसे पहनकर मादर के थाप, जस गीत, भजन बाजा गाजा के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ और कलश विसर्जन नदी में किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर, माता सेवक, मां मड़वारानी सेवा एवं जन कल्याण समिति के सचिव विनोद कुमार साहू, अध्यक्ष कन्हैया लाल कंवर, कोषाध्यक्ष जेठू सिंह कंवर, पुजारी रूप सिंह भरत लाल, परमेश्वर , अक्तिराम बैगा, सीताराम, मनोहर, कन्हैया पटेल, कार्यकर्त्ता धनराज साहू, दीपक साहू, रामदयाल उराव, हरनारायण, ज्योति सेवा पण्डो, प्रमोद पटेल, अमन, नद किशोर, कुशल तथा हनुमान मंदिर व्यवस्थापक संतोष सोनी शीतल पेय शरबत वितरण किया गया।

पुजारी शेखर घनस्याम एवं नीचे सीढी के पास स्थित माता मंदिर धर्म पटेल भास्कर दास एवं अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता तथा श्रद्धालु भक्तगण माताओं के साथ कलश का विसर्जन किया गया।

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This