केंद्रीय विद्यालय के 53 में से 40 बच्चे हुए फेल? अभिभावकों का फूटा आक्रोश…

Must Read

केंद्रीय विद्यालय के 53 में से 40 बच्चे हुए फेल? अभिभावकों का फूटा आक्रोश…

जिला मुख्यालय जांजगीर में केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट जारी हो चुका है। लेकिन रिजल्ट जारी होने के बाद कक्षा ग्यारहवीं के 53 में से 40 विद्यार्थी फिजिक्स केमिस्ट्री विषय में फेल होने की सूचना पाकर पालकों में हड़कंप मच गया। केंद्रीय विद्यालय के नियमों के तहत केवल एक ही विषय में पूरक की पात्रता है, अब ऐसी स्थिति में ग्यारहवीं के बच्चों को फिर से पढ़ना पड़ेगा।

विद्यार्थी के परिजनों का आरोप है कि विद्यालय में साल भर पढ़ाई नहीं हुई जिसके कारण ही ऐसा खराब रिजल्ट देखने को मिला है। खराब पढ़ाई का आरोप लगाते हुए आधा दर्जन से अधिक असंतुष्ट पालकों ने टीसी निकलवाने का आवेदन दिया है। शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालय में अभिभावकों का असंतोष फूट पड़ा है, जिसके कारण स्थानीय परीक्षा के परिणाम घोषित होते ही विवादास्पद स्थिति निर्मित हो गई है।

अभिभावकों ने प्राचार्य से अपने बच्चों के सभी विषयों की उत्तर पुस्तिका दिखाने की मांग की है, साथ ही फिजिक्स के टीचर पर जनवरी और फरवरी महीने में 15 15 दिन स्कूल नहीं आने का आरोप भी लगाया है। इसके अलावा पढ़ाई और अन्य गतिविधियों को लेकर भी परिजन और बच्चे असंतुष्ट हैं।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This