April Bank Holiday 2023: अप्रैल माह में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने तारीखे

Must Read

April Bank Holiday 2023: Banks will remain closed for 15 days in the month of April, know the dates

April Bank Holiday 2023 : शुक्रवार को वित्त वर्ष खत्म हो रहा है. लेकिन मार्च व अप्रैल का माह आम जन के लिए काफी परेशानी भरा होता है. क्योंकि दोनों ही माह में बैंक संबंधी काम प्रभावित होते हैं. इसलिए यदि आपका बैंक संबंधी कोई काम अप्रैल में है तो समय से निपटा लें. क्योंकि अप्रैल में सिर्फ 15 दिन ही बैंक खुलेंगे. यही नहीं 31 मार्च को भी बैंक तो खुले रहेंगे. लेकिन ग्राहकों के काम नहीं होंगे. क्योंकि भारत में वित्त वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च तक होता है. इसलिए सभी बैंक कर्मचारी क्लोजिंग के चक्कर में बिजी रहने वाले हैं..

अप्रैल में छुट्टियों की लिस्ट क्षेत्रवार

1 अप्रैल 2023 – सालाना अकाउंट क्लोजिंग
2 अप्रैल: रविवार
4 अप्रैल 2023 – महावीर जयंती
5 अप्रैल 2023 -बाबू जगजीवन राम जन्मदिवस
7 अप्रैल 2023 – गुड फ्राइडे
8 अप्रैल – दूसरा शनिवार
9 अप्रैल – रविवार
14 अप्रैल 2023 – डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती
15 अप्रैल 2023 – विशु/बंगाली नव वर्ष दिवस/बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस
16 अप्रैल – रविवार
18 अप्रैल 2023 – शब-ए-कद्र
21 अप्रैल 2023 – ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमत-उल-विदा
22 अप्रैल 2023 – रमजान ईद (ईद-उल-फितर), दूसरा शनिवार
23 अप्रैल – रविवार
30 अप्रैल – रविवार

Latest News

*प्रतापपुर: 5.29 लाख की लोन राशि गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार*

सूरजपुर। प्रतापपुर पुलिस ने 5,29,272 रुपये की लोन राशि गबन करने के आरोप में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ब्रांच...

More Articles Like This