कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा, 13 मई को आएंगे परिणाम

Must Read

Karnataka assembly election dates announced, results will come on May 13

नई दिल्‍ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. भारत निर्वाचन आयोग आज 2023 कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होंगे और 13 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

24 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है. भाजपा ने विधानसभा की कुल 224 सीटों में से कम से कम 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, जहां मई तक चुनाव होने हैं. इस बीच, कांग्रेस और जद (एस) ने क्रमशः 124 और 93 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा की है.

कर्नाटक के चुनाव को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में पूरे देश की निगाहें कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 पर टिकी हुई हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था. इन चुनावों में भाजपा 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. कांग्रेस को सबसे अधिक मत प्रतिशत मिला, लेकिन वो 78 सीट जीत पाने में ही सफल रही. वहीं, जनता दल (सेक्युलर) को 37 सीटें प्राप्त हुईं थीं.

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This