उत्पात मचाने व दो लोगो की जान लेने वाले बाघ को आज वन विभाग की टीम ने पिंजरे में किया कैद

Must Read

उत्पात मचाने व दो लोगो की जान लेने वाले बाघ को आज वन विभाग की टीम ने पिंजरे में किया कैद 

सूरजपुर।भैयाथान।ओड़गी ब्लॉक में कल उत्पात मचाने व दो लोगो की जान लेने वाले बाघ को आज वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद कर लिया है। आज सुबह से बाघ को पकडने के लिए वन विभाग के एक्सपर्ट की टीम कुमकी हाथी के साथ सक्रिय हुई और करीब घण्टे भर के मशक्कत के बाद उसे काबू कर लिया गया।बाघ के काबू में आ जाने से न केवल जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है बल्कि आसपास के लोगो ने भी राहत महसूस करने लगे है।खास कर कुदरगढ़ मेले में भी अब दहशत का माहौल खत्म हुआ है जिससे वहां अब स्थिति पूरी तरह सामान्य हो गई है।श्रद्धालुओं का आना जाना सामान्य दिनों की तरह होने लगा है। इस बाघ को काबू में करने के लिए वन विभाग के साथ समूचा जिला प्रशासन सक्रिय रहा।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This