24 घंटे में कोरोना वायरस के 1805 नए केस मिलने से मचा हड़कंप

Must Read

24 घंटे में कोरोना वायरस के 1805 नए केस मिलने से मचा हड़कंप

देश में कोरोना वायरस के 24 घंटे में 1805 नए केस मिलने के बाद हलचल मच गई है। इस नए आंकड़ों की वजह से देश में इस वक्त एक्टिव केसों की संख्या 10,300 के पास पहुंच गई है। केंद्र सरकार अलर्ट मोड़ में आ गई है। कोविड-19 पर अंकुश लगाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण आज सोमवार शाम को कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक करेंगे।

और इसमें कोरोनावायरस को रोकने के लिए गाइडलाइन जारी करेंगे। इसके साथ ही मॉक ड्रिल की स्ट्रैटेजी तैयार की जाएगी। पूरे देश 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल किया जाएगा। इस मॉक ड्रिल के तहत अस्पतालों, दवाओं के स्टॉक, ऑक्सीजन, इमर्जेंसी की स्थिति में तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। आम जनता को अब सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोनावायरस की गाइडलाइन का प्रयोग करें।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This