Friday, March 14, 2025

‘हम तुम में इतने छेद करेंगे…’ इस खलनायक की कलम से निकला था Salman Khan की ‘दबंग’ ये आइकॉनिक डायलॉग

Must Read

साल 2010 में सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग  रिलीज हुई थी और इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का जमकर शोर मचाया था। सलमान के एक्टिंग करियर को पीक पर लाने में दबंग का बहुत बड़ा हाथ माना जाता है। इस मूवी में उन्होंने इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे की भूमिका को अदा किया था। दूसरी तरफ विलेन छेदी सिंह की भूमिका में अभिनेता सोनू सूद भी मौजूद रहे। यूं तो दबंग के सभी डायलॉग्स फैंस को काफी पसंद आए थे और आज भी उनका जिक्र होता है। लेकिन मूवी का ‘हम तुम में इतने छेद करेंगे’ डायलॉग काफी पॉपुलर हुआ था। आइए जानते हैं कि ये किसने लिखा था।

दबंग फिल्म के निर्माता अरबाज खान और डायरेक्शन अभिनव कश्यप ने किया था। जबकि फिल्म का स्क्रीनप्ले दिलीप शुक्ला और अभिनव ने मिलकर लिखा था। लेकिन मूवी का सबसे पॉपुलर डायलॉग हम तुम में इतने छेद करेंगे, इन दोनों की नहीं बल्कि खुद सोनू सूद की कलम से निकला था। हाल ही में फतेह फिल्म के प्रमोशन के दौरान सोनू ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में इस बात की जानकारी दी थी कि उन्होंने दबंग का ये डायलॉग लिखा था, जो सलमान खान पर

फिल्माया गया। मूवी में उनके दमदार किरदार के साथ-साथ ये सवांद भी हर किसी को पसंद आया और आज भी जब बात दबंग की होती है तो ये डायलॉग सबसे पहले फैंस के जहन में आता है।  सिर्फ दबंग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की कई ऐसी मूवीज रही हैं, जिनमें सोनू सूद बतौर खलनायक नजर आए हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो सिनेप्रेमियों को उनका नेगेटिव अंदाज काफी पसंद आता है।

एक एक्टर होने के साथ सोनू सूद कमाल के लेखक भी हैं। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि अपनी मां से उन्होंने लिखने की कला को सीखा है। मौजूदा समय में फतेह फिल्म की वजह से अभिनेता का नाम चर्चा में बना हुआ है, क्योंकि इस एक्शन थ्रिलर में सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि बतौर डायरेक्टर और राइटर उन्होंने काम किया है। एक्टिंग और डायरेक्शन के साथ-साथ सोनू ने साइबर क्राइम के कंटेंट की नब्ज को समझते हुए फतेह की कहानी गढ़ी है। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर फतेह ने रिलीज के 3 दिन में 10 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

Latest News

“Chhaava Vs Stree 2: छावा ने पलट दिया समीकरण, 25वें दिन भी स्त्री पर नहीं हुआ रहम”

इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म छावा का खौफ बरकरार है।छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर...

More Articles Like This