तूफान प्रभावित ग्रामीणों से मिलने पहुँचे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि,मुआवजा दिलाने का भरोसा

Must Read

तूफान प्रभावित ग्रामीणों से मिलने पहुँचे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि,मुआवजा दिलाने का भरोसा

सूरजपुर -मंगलवार को तेज आंधी तूफान के साथ जमकर ओले गिरे इससे लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है बड़े-बड़े पेड़ धराशाई हो गए वहीं कई लोगों के छानी छप्पर व बाड़ी में लगे सब्जी भाजी को काफी नुकसान पहुंचा है।ग्रामीणों के आकस्मिक पहुंचे इस क्षति का आंकलन करने स्वयं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी ने गांवों का दौरा कर किसानों को सांत्वना दे रहे हैं कि हर हाल में उनके नुकसान की भरपाई राज्य सरकार करेगी,इसके लिए उन्होंने प्रशासन को भी नुकसान का आंकलन शीघ्र कर मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी कल देर शाम हुए आंधी तूफान व बारिश के बाद आज सुबह से ही अपने जिला पंचायत क्षेत्र के गांवों का दौरा कर रहे हैं और प्रभावित ग्रामीण किसानों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना ही नहीं बल्कि यह भी ढांढस बंधा रहे कि वे उनके हर सुख दुख में साथ हैं।उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि वे प्राकृतिक विपदा की इस घड़ी में ग्रामीण किसानों के नुकसान का आंकलन जल्द से जल्द कर मुआवजा वितरित करें जिससे किसानों को राहत मिल सके।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी बधुवार को प्रतापपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारोला , गोविंदपुर , डुमाढाड, बरपटिया, रामकोला, बड़वार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने विभिन्न ग्रामो का दौरा कर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर नुकसान का आंकलन कर मुआवजा देने की मांग की है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This