पद्म पुरस्कार से छत्तीसगढ़ की पंडवानी गायिका ऊषा बारले को किया गया सम्मानित, देखे VIDEO

Must Read

Chhattisgarh’s Pandwani singer Usha Barle honored with Padma award

नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ की पंडवानी गायिका ऊषा बारले ने प्रदेश का मान बढ़ाया है. पद्म पुरस्कार के दौरान दरबार हॉल में कुछ ऐसा किया कि पूरा हॉल तालियों से गड़गड़ा उठा. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी प्रणाम करके अभिवादन किया. इस दौरान छत्तीसगढ़ की पंडवानी गायिका ऊषा बारले के चेहरे पर अलग ही मुस्कान झलक रही थी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म पुरस्कार से पंडवानी गायिका ऊषा बारले सम्मानित किया.

दरअसल, पंडवानी गायिका ऊषा बारले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हांथों सम्मान लेने जा रहीं थीं. इस दौरान ऊषा बारले ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को साष्टांग प्रणाम किया, जिसे देख दरबार हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. पंडवानी गायिका ऊषा बारले के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी. इस दौरान पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और हस्तियां शामिल रहीं.

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This