कुदरगढ़ महोत्सव में एसईसीएल ने बढ़ाया सहयोग का हाथ

Must Read

कुदरगढ़ महोत्सव में एसईसीएल ने बढ़ाया सहयोग का हाथ

महाप्रबंधक ने कलेक्टर को सौंपा 20 लाख रुपये का चेक

लाइफ लाइन एक्सप्रेस के लिए सीएसआर मद से 4 लाख 93 हजार रुपए का चेक भी सौंपा

सूरजपुर- एसईसीएल बिश्रामपुर ने कुदरगढ़ महोत्सव 2023 के लिए 20 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।गौरतलब है कि चैत्र नवरात्रि के अवसर पर कुदरगढ़ में 26 मार्च से 28 मार्च 2023 तक कुदरगढ़ महोत्सव मनाया जा रहा है इसके लिए एसईसीएल महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने कलेक्टर इफ्फत आरा को क्षेत्रीय विकास एवं प्रचार प्रसार मद से 20 लाख रूपये का चेक सौंपा। इस दौरान प्रबंधक कार्मिक  अनुपम दास, उप प्रबंधक  सतीश वर्मा उपस्थित थे।

इस दौरान एसईसीएल महाप्रबंधक  अमित सक्सेना ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस के लिए सीएसआर मद से 4 लाख 93 हजार रूपए का चेक भी सौंपा। लाइफ लाइन एक्सप्रेस शिविर कमलपुर रेलवे स्टेशन में 25 फरवरी से 17 मार्च तक आयोजित किया गया था। शिविर में निर्धारित तिथि अनुसार आंख की जांच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी, कान की जांच एवं कान की सर्जरी, मुड़े हुए पैर का परीक्षण एवं सर्जरी, कटे फटे होंठ की जांच एवं सर्जरी, दांत की जांच एवं उपचार किया गया। इसके अलावा स्तन एवं ग्रीवा कैंसर जागरूकता एवं परीक्षण कर निःशुल्क चिकित्सा सुविधा एवं उपचार किया गया।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This