शासकीय उच्चतर मा. शाला कन्या क्र 2 में मनाया गया विश्व वानिकी दिवस

Must Read

शासकीय उच्चतर मा. शाला कन्या क्र 2 में मनाया गया विश्व वानिकी दिवस

विश्व पर्यावरण दिवस पर कन्या क्रमांक 2 में ईको क्लब इंद्रावती एवं युवा युथ के सदस्य एवं प्राचार्या सुधा परमार के मार्गदर्शन में शाला प्रबंधन के द्वारा विश्व वानिकी दिवश पर पर्यावरण की सुरक्षा और वनों की वृहद कटाई को लेकर उनसे मानव जीवन पर होने वाले प्रभाव को विस्तार से जानकारी दी गयी,शाला की व्याख्याता परमजीत कौर ने ओषधियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वन से हमे ऑक्सीजन मिलती है जिससे हमारे शरीर को स्वस्थ और मजबुती प्रदान करती है।शाला की क्षात्रा कुमारी अपेक्षा, नव्या,एवं कल्याणी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए हर साल दस पौधा लगाने संकल्प लिए ।युथ क्लब संस्था के सदस्य  नीधि  पटनायक ने भी अपने उदगार व्यक्त करते हुए वनों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला इस अवसर पर पर्यावरण प्रभारी  शुभद्रा राव सहित शाला परिवार के शिक्षक,शिक्षिकाएं सहित क्षात्राए उपस्थित थे।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This